scriptसीएम के जिले में किसानों से घूस मांग रहा था दरोगा, एसएसपी तक पहुंचा मामला तो हुई बड़ी कार्रवाई | UP Police officer suspended alleged asking for bribe from farmers | Patrika News
गोरखपुर

सीएम के जिले में किसानों से घूस मांग रहा था दरोगा, एसएसपी तक पहुंचा मामला तो हुई बड़ी कार्रवाई

खाकी द्वारा अवैध वसूली

गोरखपुरJun 10, 2019 / 02:07 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

police

Former policeman arrested in Nampatta case by putting MP ahead of son

मुख्यमंत्री के जिले में एक दरोगा को घूस मांगना महंगा पड़ा। किसान अपनी जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे तो मोके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर किसानों से इसके एवज में रुपये की डिमांड कर रहे थे। किसानों की मिनती के बाद भी जब दरोगा नहीं माने तो किसान एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, दो पर केस दर्ज


सहजनवां क्षेत्र के मुजौली के रहने वाले राजनेत पांडेय व टिकरिया के रामाश्रय अपने खेतों में मिट्टी निकलवा रहे थे। अपनी खेत से मिट्टी निकालने पर मौके पर पहुंचे दरोगा अभय नारायण सिंह इनसे धन की डिमांड करने लगे। अवैध वसूली के लिए पहुंचे अभय नारायण सिंह को किसानों ने बताया कि वे लोग अपने खेतों से मिट्टी निकाल रहे हैं लेकिन वह नहीं मानें।

यह भी पढ़ें

चारा-पानी, चिकित्सा के अभाव में मर रही ‘गौमाता’, छह दिनों में 57 मौतों के बाद भी चुप्पी

थकहारकर किसान एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी से आपबीती बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डाॅ.सुनील गुप्ता ने जांच कराई। जांच के बाद आरोपी दरोगा अभय नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Home / Gorakhpur / सीएम के जिले में किसानों से घूस मांग रहा था दरोगा, एसएसपी तक पहुंचा मामला तो हुई बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो